Navdeep Saini had a brilliant start to his international career as he took three wickets to restrict West Indies to 95/9 in the first T20I encounter. Bhuvneshwar Kumar struck twice while Khaleel Ahmed, Krunal Pandya, Washinton Sundar and Ravindra Jadeja took one wicket each as India dominated proceedings in Lauderhill. Kieron Pollard was the top scorer for West Indies with 49. This was the third time in T20Is where six different bowlers took wickets in the same match for India.
अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 95 रन पर ही रोक दिया। मतलब अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 96 रन की दरकार है। फ्लोरिडा (अमेरिका) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर महज 95 रन ही बना पाई।भारत की ओर से डेब्यू कर रहे नवदीप सैनी ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। भुवी ने 2 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, खलील, क्रृणाल और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
#INDvsWI #1stT20 #WIInnings #NavdeepSaini #BhuvneshwarKumar