In 2004, his brother Atul Sengar shot at an IPS officer, Ramlal Verma, then additional superintendent of police of Unnao, who wanted to check the family’s activity of illegal mining. Till date, the case is pending in court. Verma, now a DIG in Kanpur, filed an application under Right to Information Act to know why the case was not moving, only to learn that the entire case diary had gone missing from the records.
कुलदीप सिंह सेंगर... उत्तर प्रदेश में खासा रसूख रखने वाला शख्स... आजकल चर्चा में ज्यादा है.. लेकिन ये चर्चा में पहले भी थे.. कुलदीप सिंह सेंगर सिर्फ उन्नाव ही नहीं.. अपराध की दुनिया में कुलदीप सिंह सेंगर और भाई अतुल सेंगर की तूती बोलती है.. न्यूज एजेंसी IANS की माने तो आम आदमी तो छोड़िए सेंगर बंधुओं ने डीआईजी रैंक के अधिकारी तक को नहीं छोड़ा है.. डीआईजी रैंक के उत्तर प्रदेश कैडर के एक आईपीएस अधिकारी राम लाल वर्मा पर सेंगर बंधुओं ने कभी चार गोलियां दाग दी थीं, जो उनके सीने और पेट में लगी थीं.. लेकिन इस मामले में भी सेंगर बंधुओं पर कार्रवाई नहीं हुई.. IANS का दावा है कि सेंगर भाइयों ने आईपीएस अफसर वर्मा पर जानलेवा हमले के अहम दस्तावेज न सिर्फ गुम करा दिए.. बल्कि मामले की सुनवाई सालों तक टलवा दी...
#Kuldeepsenger #Atulsengar #IPS officerv #Ramlal Verma, one india hindi