Census 2020:Govt of India ask so many questions for 2020 census | वनइंडिया हिंदी

Views 91

In a first, Census 2021 will seek information of citizens through digital modes like smartphones, DTH/Cable TV connection, internet access, bank accounts of household members and so on. The process will now include an Android-based optional mobile application.

दस साल बाद फिर से वर्ष 2021 में जनगणना के आंकड़े जारी होंगे। भारत सरकार ने जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने का फैसला किया है. जनगणना की प्रक्रिया लोगों के घर-घर जाकर पूरी की जाएगी. इससे पहले केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर पूरे देश में जनगणना करवाएंगी। वर्ष 2020 के प्रारंभ से ही काम शुरू हो जाएगा। इस बार जनगणना में कई तरह के तथ्य ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार शामिल किया जा रहा है। देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ गई है। इस बार लोगों से यह भी पूछा जाएगा कि वह इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या नहीं। यह सवाल सिर्फ घर के मुखिया से ही नहीं, बल्कि सभी सदस्यों से किया जाएगा।

#Census2020 #ModiGovt #PopulationData #IndiaPopulation

Share This Video


Download

  
Report form