Team India will play their first T20 match against West Indies in Florida, USA. During the media interaction prior to the first T20 match, Virat Kohli was asked that the team that landed against the Windies will not have match finishers like MS Dhoni and Hardik Pandya. Virat Kohli said, “Dhoni has always been a consistent performer for the team. His experience helps the team tremendously. He is not in this tournament. In such a situation, it is a good opportunity for youngsters like Rishabh Pant. They can replace Dhoni. "
अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला टी20 मैच खेलेगी। पहले टी20 मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान विराट कोहली से पूछा गया कि विंडीज के खिलाफ उतरने वाली टीम के पास एम एस धोनी और हार्दिक पांड्या जैसे मैच फिनिशर खिलाड़ी नहीं होंगे। विराट कोहली ने इस पर कहा, “धोनी हमेशा से ही टीम के लिए लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उनके अनुभव से टीम को काफी मदद मिलती है। वो इस टूर्नामेंट में नहीं हैं। ऐसे में रिषभ पंत जैसे युवाओं के लिए ये काफी अच्छा मौका है। वो धोनी की जगह ले सकते हैं।”
#MSDhoni #RishabhPant #ViratKohli