Amit Shah has said that till the person does not declare a terrorist, the activities of terrorism can not be restrained on his work. He said that the law of declaring a person to be terrorized in the US, Pakistan, China and Israel is already lying in the law. Do not talk about misuse of law because people of Congress are too long and can speak up to 7th on this. Do not want to remind the emergency when all rights of the people were snatched. Then there was no threat to the prime minister's chair on the country.
अमित शाह ने कि जब तक व्यक्ति को आतंकी घोषित नहीं करते इनके काम पर आतंकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई जा सकते. उन्होंने कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान, चीन, इजरायल में व्यक्ति को आतंकी घोषित करने का कानून पहले से ही, हम तो कानून लाने में लेट हो गए. कांग्रेस के लोग कानून के दुरुपयोग की बात न करें क्योंकि उनका इतिहास तो काफी लंबा है और इस पर 7 तारीख तक बोल सकता हूं. आपातकाल की याद नहीं दिलाना चाहता जब लोगों के सारे अधिकार छीन लिए गए थे. तब देश पर नहीं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खतरा था.