Virat Kohli spends Quality time With Anushka Sharma in Miami | वनइंडिया हिंदी

Views 601

Team India captain Virat Kohli flew to the US . This is the beginning of India's tour of the West Indies. In the US, India has to play its two initial T20 matches in Florida. Meanwhile Virat Kohli has been seen in a restaurant in Miami with his wife Anushka Sharma. Virat kohli and Anushka Sharma photos are becoming viral in which couple is seen to be enjoying a lot together in Miami. Family members and fans are also seen along with them.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उड़ान भरकर अमेरिका पहुंच चुके हैं। यहीं से ही भारत के विंडीज दौरे की शुरुआत हो रही है। अमेरिका में ही भारत को अपने दो शुरुआती टी20 मुकाबले फ्लोरिडा में खेलने हैं। इसी बीच विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मियामी के एक रेस्तरां में देखे गए हैं। इन दोनों के कई फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें यह जोड़ा मियामी में एक साथ काफी इंजॉय करता हुआ नजर आ रहा है। इन दोनों के साथ इस दौरान पारिवारिक सदस्य और फैंस भी नजर आ रहे हैं।

#ViratKohli #AnushkaSharma #Viruska

Share This Video


Download

  
Report form