पूर्व डीसीपी की गाड़ी से कैश और गहनों से भरा बैग चोरी

DainikBhaskar 2019-08-01

Views 685

जालंधर. जालंधर के भीड़भाड़ वाले प्लाजा चौक पर स्थित गुजरांवाला ज्वैलर के बाहर अमृतसर से डीसीपी रिटायर हुए सतपाल जोशी की इनोवा गाड़ी से चोराें का गैंग बैग ले गया। बैग में डेढ़ लाख रुपए कैश, दो लाख की ज्वैलरी और एक लाख का चेक था। गैंग के चार लाेग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। वारदात के समय जोशी का बॉडी गार्ड हरप्रीत सिंह ड्राइविंग सीट पर बैठा था। एक चोर ने गाड़ी का शीशा खटखटाते हुए कहा,' भाई जी आपके पैसे गिरे हुए हैं।' यह सुनकर ड्राइवर नीचे उतरा और इसी बीच दूसरी तरफ से आए एक अन्य चोर ने गाड़ी में रखा बैग उठा लिया और पैदल ही भगवान वाल्मीकि चौक की तरफ निकल गया। उसके पीछे उसके तीन साथी निकल गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS