In the 18th match of the Pro Kabaddi League 2019, Jaipur Pink Panthers defeated Haryana Steelers by 37-21 and won the third consecutive win. Haryana got the second defeat in 3 matches. Jaipur defeated U Mumba in the first match by 42-23, while in the second match, he defeated Bengal Warriors by 27-25. As soon as the match starts, raiders of Jaipur appear to be heavy on Haryana. Jaipur scored 5 points in the first half of the match. The first half ended with 13-8. In the second half, the Haryana team could not make it. In this, their players got 13 and Jaipur scored 24 points.
प्रो कबड्डी लीग 2019 के 18वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। वहीं हरियाणा को 3 मैचों में दूसरी हार मिली। जयपुर ने पहले मैच में यू मुंबा को 42-23 से हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से मात दी थी। मैच शुरू होते ही जयपुर के रेडर्स हरियाणा पर भारी पड़ते नजर आए। मैच के पहले हाफ में ही जयपुर ने 5 अंकों की बढ़त बना ली। पहला हाफ 13-8 के साथ समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में भी हरियाणा टीम वार नहीं कर सकी। इसमें उनके खिलाड़ियों ने 13 तो जयपुर ने 24 अंक बटोर लिए।
#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #HaryanaSteelers