छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक सत्ता का वनवास भोगने वाली कांग्रेस पार्टी साल 2018 के अंत में जैसे ही सत्तासीन हुई निगम-मंडल में नियुक्ति को लेकर नेता और कार्यकर्ताओं में उम्मीद जाग गई थी. लेकिन विधानसभा के ठीक बाद लोकसभा चुनाव के चलते निगम-मंडलों में नियुक्तियों को टाला दिया गया. बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस की सरकार बनने के करीब सात महीने बाद कांग्रेस ने निगम मंडल में नियुक्तियां तय कर दी है, जिसकी औपचारिक घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक पहली सूची में प्रदेशभर के 23 नामों को शामिल किया गया है. इस पहली सूची में प्रदेश के पांचों संभाग के नेताओं का नाम शामिल किया गया है.