fir-againt-gendoli-sho-ramlal-meena-in-physically-attack-case-bundi
मामला जानकारी में तब आया जब एक महिला ने बूंदी महिला पुलिस थाने में पहुंचकर थानाधिकारी गेण्डोली रामलाल के खिलाफ शिकायत दी। देर रात बूंदी एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर थानाधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया और पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। रात होने के कारण मेडिकल में संपूर्ण जांचें नहीं हो पाई तो पुलिस ने मंगलवार सुबह पीड़िता को फिर से अस्पताल ले जाकर बकाया जांचें करवानी चाही तब महिला ने जांच करवाने से मना कर दिया।