farrukhabad: female teacher brutally beaten 11 years boy, his foot infected
फर्रुखाबाद। यूपी में फर्रुखाबाद के विकास खण्ड कमालगंज क्षेत्र में एक शिक्षिका की बेरहम पिटाई से बच्चे की जिंदगी संकट में आ गई। गांव गदनपुर के प्राथमिक विधालय में शिक्षिका ने एक 11 साल के छात्र को इतना पीटा कि उसका पैर फट गया। बाद में शिक्षिका ने छात्र को झोलाछाप डॉक्टर के हवाले कर दिया। उस डॉक्टर की वजह से छात्र का पैर में घाव और भी ज्यादा हो गया। उसके पैर में बने जख्म में सेप्टिक बन गया। अब बच्चे की हालत यह है कि उसकी जान बचाने के लिए पैर भी काटा जा सकता है। संवाददाता के अनुसार, बच्चे को बुरी तरह पीटने वाली शिक्षिका की पहचान मालती देवी के रूप में हुई है। बच्चे को पीटे जाने की घटना तीन दिन पहले की है।