A petition was filed in a Bihar court on Saturday against 49 eminent citizens, who had written to Prime Minister Narendra Modi on lynching of minorities and hate crimes, seeking slapping of sedition and other charges.
मॉब लिंचिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले हस्तियों के खिलाफ बिहार की अदालत में सुनवाई होगी... ये सुनवाई 3 अगस्त को होगी.. क्योंकि एक वकील ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष याचिका दायर की है...