जम्मू-कश्मीर के बारामुला में NIA पांच जगहों पर छापेमारी कर रही है. पिछले पांच दिनों में 20 जगहों पर NIA ने छापेमारी की है. टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने यह छापेमारी को अंजाम दिया है. एक संदिग्ध व्यापारी के ऑफिस और घर को NIA ने अपनी निगरानी के अंदर रखा है. अनंतनाग, श्रीनगर, बारामुला में यह छापेमारी की गई है. काफी लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. हुर्रियत के नेताओं से भी पूछताछ की जा रही है. NIA को छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हांथ लगे हैं.