इंदौर. 100 किमी का सफर पूरा कर शहर पहुंची बाणेश्वरी कांवड़ यात्रा ने शुक्रवार को इंदौर का भ्रमण किया। शहरभर में कांवड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके पहले यात्रा गुरुवार शाम को महू से अन्नपूर्णा रोड स्थित द्वारका गार्डन पहुंची थी। जहां राऊ में पूर्व विधायक जीतू जिराती व नगर पंचायत अध्यक्ष शिव डिंगू, परशुराम सेना और अभा क्षत्रिय महासभा सहित विभिन्न संगठनों की ओर से यात्रा का स्वागत किया गया। विधायक रमेश मेंदोला ने भी टीम के साथ स्वागत किया।