राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में मानसून के बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. तेज बारिश की वजह से राजधानी जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में एक मकान भरभराकर गिर गया. विद्याधर नगर कच्ची बस्ती में हुई इस घटना में दो महिलाएं मलवे में दब गई थी, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेश्क्यू कर बाहर निकाला है. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.