पहले से ही बाढ़ की मुसीबत झेल रहे नेपाल में बारिश और ओले ने मुश्किलें और बड़ा दी है. नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े जिससे वहाँ कि नदियाँ उफान पर है. पहाड़ी इलाको से बहै कर आ रहा पानी निचले इलाको में बाढ़ जैसे हालत बना रहा है. नेपाल के 70 जिलें बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से अभी तक कुल 226 मौते हो चुकी है और 23 लोग लापता है. नेपाल की बागमती, त्रिशूली और कोसी नदी उफान पर है.