The Lok Sabha witnessed a heated uproar on Thursday when the debate on Triple Talaq Bill was going on. Amid the debate, SP MP Azam Khan raked up yet another controversy and made sexist remarks at Lok Sabha chair Rama Devi, which resulted in chaos on the floor of the Lower House of Parliament. Azam Khan refuses to apologise to Deputy Speaker Rama Devi. Watch video,
लोकसभा में तीन तलाक बिल पर गुरुवार को चर्चा के दौरान सदन का माहौल गर्मा गया. रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने अपने बयान के दौरान स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं रमा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा. विवाद हुआ तो आजम खान ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ अमर्यादित कहा हो तो वह इस्तीफा देने का ऐलान करते हैं.
#AzamKhan #LokSabha