राजीव गांधी हत्याकांड की नलिनी श्रीहरन जेल से बाहर आ गई हैं. उसे मद्रास हाईकोर्ट से 30 दिन की पैरोल मिली है. नलिनी ने अपनी बेटी की शादी की तैयारी के लिए मद्रास हाईकोर्ट से 6 महीने की पैरोल की मांग की थी. 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में मानव बम धनु ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. इस धमाके में कुल 18 लोगों की जान गई थी.
बता दें कि नलिनी की बेटी लंदन में रहती है. 5 जुलाई को मद्रास हाईकोर्ट ने उसे 30 दिन की पैरोल दी थी. नलिनी ने चेन्नई के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. वह चेन्नई में ही एक प्राइवेट कंपनी में स्टेनोग्राफर की नौकरी करती थी. इसके साथ ही वह डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये मास्टर्स का कोर्स भी कर रही थी.