मुंबई. बुधवार से जारी शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने गुरुवार को पूर्ण विराम लगा दिया। उन्होंने इसे सोशल मीडिया में जारी अफवाह करार देते हुए कहा कि वे किसी भी हाल में शिवसेना में नहीं शामिल होने जा रहे हैं। वहीं मुंबई के बड़े एनसीपी नेता सचिन अहीर गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने पार्टी में शामिल हुए।