रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मार्ग बीते कई घंटों से बंद हैं. केदारनाथ मार्ग में बांसवाड़ा के पास एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. ख़बर लिखे जाने के समय भी केदारनाथ मार्ग में लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है ओर तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग मार्ग में फंसे हुए हैं. मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम मौके पर मौजूद है और रास्ता खोलने की कोशिश कर रही है. भूस्खलन के चलते रास्ता खोलने में मुश्किल हो रही है. माना जा रहा है कि रास्ता खुलने में कुछ और घंटे मार्ग खुलने में लग सकते हैं.