BJP के सांसद विष्नु दयाल राम ने लोकसभा में एक बिल पर चर्चा के दौरान आतंकी मसूद अजहर को "जी" बोला. विष्नु दयाल झारखंद की पलामूस से चुनाव जीते थे. विष्नु दयाल ने आतंकी मसूद अजहर को "जी" बोलने पर सफाई देते हुए कहा कि मसूद अजहर कि जगह जो लोग हंगामा कर रहे थे उन्होनें उनको जी बोला था.