गुजरात के जूनागढ़ में एक गाड़े अंडरपास में भरे पानी में फंस गई. भारी बारिश के कारण अंडरपास में कई फीट तक पानी भर गया था. कार को डूबता देख कार में सवार दोनों लोग कार से बाहर निकल गए. इसके बाद वहां मौजूद लोग सहायता के लिए आए और कार को रस्सी के सहारे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. अंत में कार को दूसरी कार से बांध कर निकाला गया. मौसम विभाग ने गुजरात में अगले पांच दिन रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई है.