बरेली में कांवड़ यात्रा मुस्लिम क्षेत्रों से निकालने को लेकर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के कथित कमांडर ने रेलवे जंक्शन, बरेली को बम से उड़ाने को धमकी दी है. खुद को इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का एरिया कमांडर कहने वाले मुन्ने खां उर्फ मुल्ला ने जंक्शन अधीक्षक को डाक से धमकी भरी चिट्ठी भेजी है. आईएम की इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. प्रशासनिक अफसरों व पुलिस टीम ने चप्पा चप्पा छानकर जंक्शन क्षेत्र के संदिग्ध लोगों की तलाश में खुफिया टीमें जुट गई हैं.