गुजरात के जूनागढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया है. नगर निगम चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह पटखनी देते हुए 59 में से 54 सीटें जीती. इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. जीत की खुशी में प्रत्याशियों ने विजय जुलूस भी निकाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी.