भोपाल. मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी ने आंगनबाड़ी में बच्चों के खाने को लेकर विवादित बयान दिया। मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी के शौचालय में भी बच्चों के लिए खाना बनाया जा सकता है। इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन टॉयलेट सीट और खाना बनाने वाले स्टोव के बीच पार्टिशन होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, शिवपुरी जिले में करैरा की एक आंगनबाड़ी के शौचालय में खाना बनाया जा रहा था। इसी को लेकर इमरती देवी से सवाल पूछा गया था।