हिन्दूवादी संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला उत्तराखण्ड में भी गर्माने लगा है. मंगलवार को हिन्दू वाहिनी समेत कई हिन्दू संगठनों के 200 से ज़्यादा कार्यकर्ता चकराता रोड पर हनुमान मंदिर के पास सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके चलते जाम लग गया और व्यवस्था बना रही पुलिस के सथ हिन्दूवादी संगठनों की झड़प भी हुई. हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे लोगों का कहना रहा कि जब सड़कों पर नमाज पढ़ी जा सकती है तो हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं हो सकता. हिंदूवादी संगठनों ने ऐलान किया है कि वह अब हर मंगलवार को सड़कों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.