कर्नाटक का सियासी नाटक 21 दिन बाद मंगलवार शाम थम गया. आज एचडी कुमारस्वामी सरकार फ्लोर में फेल हो गई. कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान विश्वासमत के पक्ष में 99 और बीजेपी के पक्ष में 105 वोट पड़े. बीजेपी ने छह वोटों से फ्लोट टेस्ट जीत लिया है.