भोपाल सेंट्रल जेल में गोबर की लकड़ी का कारखाना खोला गया है. इस कारखाने को जेल की गोशाला से संचालित किया जा रहा है. कैदी इस कारखाने को संचालित कर रहे हैं, इससे घाटे की गोशाला की आमदानी भी बढ़ी है. इस गोशाला में अब नये कारखाने को खोला गया है. ये कारखाना गोबर से लकड़ी बनाने का है, जिसे जेल प्रबंधन द्वारा नहीं, बल्कि खुद कैदी संचालित कर रहे हैं और यहां एक दिन में एक से दो क्विंटल गोबर की लकड़ी बनाई जा रही है.