अब श्योपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. बड़ौदा रोड पर मेवाती मोहल्ले में रहने वाले अतीक उर्फ गोलू नाम के युवक को भीड़ ने पीट दिया. बताया जा रहा है कि ये कोई पुरानी रंजिश का मामला है. पीटने वालों की भीड़ में एक महिला भी थी. सबने मिलकर गोलू को कॉलर पकड़कर खदेड़ा और करीब घंटे भर तक उसे लाठी और पाइप से पीटते रहे. उसकी नाक काटने की भी कोशिश की. आरोपी उस युवक को तब तक पीटते रहे जब तक वो अधमरा नहीं हो गया. गोलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलू अपनी जान बचाने के लिए ज़ोर-ज़ोर से चीख़ता रहा कि कोई तो मुझे बजा लो...लेकिन सब तमाशबीन बने रहे.