With the Congress leadership in limbo after the resignation of Rahul Gandhi, party veteran Natwar Singh on Sunday joined the chorus backing Priyanka Gandhi Vadra for the top post, adding that having a non-Gandhi at the helm will cause the party to split.Watch video,
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस नेतृत्व को लेकर अनिश्चय की स्थिति में इस पद पर प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह भी उतर आए हैं। उन्होंने एक बातचीत में कहा कि गांधी परिवार से किसी बाहर के नेता को अध्यक्ष बनाने पर पार्टी टूट जाएगी. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#PriyankaGandhi #NatwarSingh