ससुर ने बहू से बनाए नाजायज संबंध, पति को पता चला तो उसने पिता को मार डाला

Views 151

son murdered his father for illicit relation with her wife

अयोध्या। अयोध्या में एक ससुर ने बहू से नाजायज संबंध बनाए तो बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कमसिन की है। पुलिस ने खुलासा कर बताया कि मृतक ओम प्रकाश (60) की गर्दन काटकर हत्या रात को उस समय कर दी गई थी जब वह घर के बाहर सो रहा था। बगल की चारपाई पर पत्नी भी सो रही थी लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी। मृतक पिता ओमप्रकाश शराब के नशे में सो रहा था जिससे हत्या के समय वह आवाज भी नहीं निकाल पाया और बगल में सो रही ओम प्रकाश की पत्नी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS