चांद पर भारत का दूसरा महत्वाकांक्षी मिशन 'चंद्रयान-2' अब से कुछ घंटों में लॉन्च होने जा रहा है. चंद्रयान-2 को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर आंध्र के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. चंद्रयान-2 छह सितंबर को चांद पर पहुंचेगा. इस मिशन की लागत 978 करोड़ रुपये है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) के चेयरमैन डॉ. के सिवन के मुताबिक, 'चंद्रयान-2 के लिए चांद पर लैंडिंग से पहले के 15 मिनट सबसे अहम हैं. उस दौरान हम ऐसा कुछ करेंगे, जिसे हमने अभी तक कभी किया नहीं है.'