मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत माफिया का कहर थम नहीं रहा है. अंधी रफ़्तार से दौड़ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सोमवार को 10 साल की एक छात्रा को रौंद दिया. घटना सुबह की है. छात्रा स्कूल जा रही थी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली रेत की ढुलाई कर रही थी. आरोपी चालक ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया. घटना से गुस्साए लोगों ने अम्बाह रोड पर लाश रखकर ट्रैफिक जाम कर दिया. माना जा रहा है कि इलाके में जारी रेत की अवैध खुदाई के कारण लोगों की जान जा रही है.