BJP working president JP Nadda on Sunday said the party has acted on his slogan of ‘ache din’, and the “good days” have finally come, and that people just need to understand that. Going into the 2014 Lok Sabha elections, then Gujarat Chief Minister Narendra Modi-led BJP had coined the ‘ache din’ slogan, and promised the electorate of ushering the country into economic progress.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि अच्छे दिन आ गए हैं. 2014 में बीजेपी ने अच्छे दिन आने वाले हैं के नारे पर चुनाव लड़ा था, इसके बाद बीजेपी नेताओं से अक्सर ये सवाल पूछा जाता था कि अच्छे दिन कब आएंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि 'हमने कहा था अच्छे दिन आने वाले हैं, देश बदल रहा है. आज मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि अच्छे दिन आ गए हैं और देश बदल गया है. इसको हमें समझाने की जरूरत है.