worship of lord shiva on first Monday of sawan month
बाराबंकी। उत्तर भारत के प्राचीन महाभारत कालीन शिवतीर्थों में शामिल लोधेश्वर महादेवा में आज सावन माह के पहले सोमवार के दिन हर हर बम बम की धूम है। दूरदराज से शिवभक्त महादेवा पहुंचे हैं और पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर महादेव के दरबार में माथा टेककर अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना कर रहे हैं। आज यहां लाखों की संख्या में भक्त पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है।