भदोही. भगवान भोलेनाथ का प्रिय मास श्रावण चल रहा है। ऐसे में उन्हें मनाने व कामना पूरी करने के लिए केसरिया वस्त्र धारी कांवड़िया पवित्र गंगा जल को लेकर मठ-मंदिरों में पहुंच रहे हैं। कांवड़िया यात्रा के दौरान अपने अनोखे अंदाज को लेकर लोगों का आकर्षण भी बन रहे हैं। प्रयागराज के दीपक यादव ने काशी तक 125 किमी स्केटिंग कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का निर्णय लिया है। वो 75 किमी काा सफर पूरा कर चुके हैं। इस दौरान उनकी स्केटिंग की गति करीब 25 किमी प्रतिघंटा रहती है। कुछ किमी का सफर तय करने के बाद दीपक ठहरते हैं, फिर अपना सफर शुरू करते हैं।