मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस के बगीचे में पीड़ित परिवार की महिलाओं ने प्रियंका गांधी को देखते ही रोना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रियंका भावुक हो गईं. उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और उन्हें पानी पीने के लिए कहा. मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि,' क्या इन आँसुओं को पोंछना अपराध है? इससे पहले सोनभद्र नरसंहार मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की जिद के आगे मिर्जापुर जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है. आज यानी शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोनभद्र कांड के पीड़ितों की चुनार गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी से मुलाकात कराई.