NIA is conducting searches at 14 locations in Tamil Nadu, which are residences of 14 youth picked up last week for alleged funding for an Islamic terror module in Tamil Nadu. Raids in four districts, Tirunelveli, Madurai, Ramanathapuram and Chennai. The raids are related to the 14 people suspected to have links in the Sri Lankan blasts.
तमिलनाडु में इस्लमामिक आतंकवाद को फंडिंग पर एनआईए ने 14 जगहों पर छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी का श्रीलंका बम ब्लास्ट से भी कनेक्शन हो सकता है. तमिलनाडु के 4 जिलों (तिरुनेलवेली, मदुरई, रामनाथपुरम और चेन्नई) में चल रही यह छापेमारी अंसरुल्ला आतंकवादी गैंग से जुड़े आरोपियों के ठीकानों पर हो रही है.
#TamilNadu #NIA