Challenging the police, arms loaded criminals fired on Congress leader Md, Fakhruddin in daylight. The incident took place just outside the house of the leader. Family members rushed him to hospital but doctors declared him brought dead.
बिहार में बेलगाम अपराधियों ने पश्चिम चंपारण स्थित बगहा में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद फखरुद्दीन के रूप में हुई है। फखरुद्दीन को हमलावरों ने पहले फोन करके घर से बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।