इंदौर. नंदानगर क्षेत्र में मेरिट हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार दोपहर हंगामे की स्थिति बन गई। यहां के सैकड़ों बच्चों ने ही स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। दरअसल यहां बच्चे स्कूल द्वारा विभिन्न तरह की वसूली से नाराज थे। छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनसे 200 रुपए पार्किंग शुल्क वसूला जाता है। साथ ही स्कूल नहीं आने पर 5 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही उनकी पिटाई भी की जाती है। बच्चों ने इसी से नाराज होकर दोपहर में स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को यहां पहुंचकर व्यवस्था संभालनी पड़ी।