SIT will investigate charges against Azam Khan
रामपुर। उत्तर प्रदेश का रामपुर जिला एक बार फिर चर्चाओं में है। यहां समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को भू-माफिया घोषित कर दिया गया है। भू-माफिया घोषित करने के बाद अब पुलिस ने आजम खान और रिटायर्ड सीओ आलेहसन के खिलाफ दर्ज मुकदमो की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। बता दें कि आजम खान और रिटायर्ड सीओ आलेहसन पर किसानों की जमीन कब्जाने और उन्हें डराने-धमकाने का आरोप है। पुलिस ने अब तक सपा नेता व सांसद आजम खान पर 23 एफआईआर दर्ज की है।