पानी की समस्या से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया जूझती नज़र आ रही है. जलवायु परिवर्तन एक डराने वाला शब्द है. अगर जल्दी ही कुछ उपाय नहीं किए गए तो खेती के लिए क्या, पीने के पानी पर संकट आ सकता है. इसी के चलते news 18 ने शुरू किया है एक जल शक्ति अभियान 'मिशन पानी'. ‘पानी की कमी’ के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे साथ जुड़े गजेंद्र शेखावत और लोगों से की पानी बचाने की अपील.