असम: घर में घुसकर बिस्तर पर आराम फरमाता दिखा टाइगर, VIDEO VIRAL

News18 Hindi 2019-07-18

Views 1

असम में हरमती गांव के रियाईशी इलाके में एक रॉयल बंगाल टाइगर घुस आया. शख्स के घर में घुसने के बाद ये बाघ सीधा जाकर बिस्तर पर बैठ गया. बाघ के घुस आने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया जिसके बाद वन विभाग की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. टाइगर को ट्रेंक्यूलाइज कर वापस जंगल में छोड़ा गया. बताया जा राह है कि ये बाघ काजीरंगा नेशनल पार्क से इस गांव में घुस आया. बाढ़ के चलते पार्क का करीब 95% जगह पानी से भर गया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS