अमृतसर. अमृतसर में बदमाशों ने एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक उसमें आग लगा दी। संयोग से बारिश हो गई, जिसके चलते आग बुझ गई। हालांकि चेहरा फिर भी झुलसा हुआ है। मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह मल्ली और छेहरटा थाना प्रभारी राजविदर कौर ने बताया कि फिलहाल मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है।घटनास्थल के पास बनी काॅलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।