Tejas: First private train tejas express creats history Know about schedule facilities
नई दिल्ली। लखनऊ जंक्शन एक और इतिहास रचने को तैयार है। अब लखनऊ-दिल्ली के बीच प्राइवेट कंपनियां चलाएंगी ट्रेन। भारत की पहली प्राइवेट पार्टनरशिप में चलने वाली सुपरफ़ास्ट ट्रेन ‘तेजस’ लखनऊ पहुंच चुकी है, बस इसके संचालन तिथि की औपचारिक घोषणा होना बाक़ी है। उम्मीद है कि 15 अगस्त या इसके आसपास इसका संचालन शुरू हो जायेगा। लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के आनंदविहार के बीच यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। तेजस लखनऊ से आनंदविहार की दूरी 6 घंटे 10 मिनट में तय करेगी। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित की गई है।
6 घंटे 10 मिनट में तय होगी लखनऊ-दिल्ली की दूरी
अभी इसका समय लखनऊ से सुबह 6.50 चलकर दोपहर 1.20 पर अनंदविहार पहुचने के लिए प्रस्तावित है। आनंदविहार से ट्रेन 3.50 पर रवाना होकर रात 10.05 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह लखनऊ जंक्शन से पहली बार लखनऊ जंक्शनसे आनंदविहार के लिए डबल डेकर वातानुकूलित ट्रेन शुरू की गई जो अभी भी सप्ताह में पांच दिन चलती है। ट्रेन की रैक फिलहाल लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन की वाशिंगलाइन पर खडी है क्योंकि लखनऊ जंक्शन पर स्थान की कमी है।