सिर पर 30 किलो गन्ना संभाले ट्रक पर चढ़ रही थी. तभी पैर फिसला और मैं पेट के बल जमीन पर थी. नीचे की ओर तीखा दर्द. छुआ तो साड़ी खून में लिथड़ी हुई. मैं चीखने लगी...अस्पताल में आंखें खुलीं. पंचमासा बच्चा खो चुकी थी. गन्ना कटाई ने बच्चा और कोख दोनों छीन लिए. हर रात उस अनदेखे बच्चे की याद आती है, जिसका माथा कभी चूम नहीं सकी.