समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के साले जकी अहमद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई कल जकी अहमद को कोर्ट में पेश करेगी. बाहुबली पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद के ठिकानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तारी हुई. सीबीआई का सर्च अभियान बारह घंटे से ज्यादा देर तक चला. सीबीआई के अफसरों ने टीम में शामिल महिला अफसरों की मौजूदगी में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से पूछताछ की.