Political crisis in Karnataka has entered the 11th hour as Supreme Court delivered its verdict on pleas of 15 rebel Congress-JD (S) MLAs, who had sought a direction for Karnataka Assembly Speaker KR Ramesh Kumar to accept their resignations.
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि स्पीकर 15 बागी विधायकों के इस्तीफों पर अपने अनुसार विचार करें, वो खुद फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि विधायकों को सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।