उत्तर प्रदेश के बरेली में विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा प्रकरण के बाद अब अलीगढ़ में प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमी युगल ने 10 दिन पूर्व मंदिर में शादी करने का दावा भी किया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी नेताओं ने प्रेमी युगल को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.
क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में पकड़ा गया प्रेमी युगल
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ में हिंदूवादियों ने दर-दर भटकते प्रेमी युगल को क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में पकड़ लिया. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कस्टडी में सौंप दिया. बताया जा रहा है कि युवती कानपुर देहात की रहने वाली है, जबकि लड़का अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र का रहने वाला है.