At least Twelve people have been killed and several more are feared trapped after a four-storey building collapsed in Dongri, Mumbai on Tuesday morning. It is being told that this building was nearly 100 years old and its condition was shaky.
मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार सुबह चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग क़रीब 100 साल पुरानी थी और उसकी हालत जर्जर थी।